सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत ‘ झूम झूम हर कली ‘ का मंचन प्रेरणा , श्वेता , कंचन , पायल द्वारा किया गया l
बेटी बचाओ बेटी पढाओ पहल का जिक्र करते हुए बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा विगत शैक्षणिक सत्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया |
राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि रमेश भाकुनी ने विद्यालय को हरसम्भव सहायता का आश्वसान दिया l इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल , कनिष्ठ प्रमुख नरेन्द्र कुमार , जिला पंचायत सदस्य बल्टा महेन्द्र बिष्ट , ग्राम प्रधान उडियारी कुमारी बबली आर्या , सुरेन्द्र सिंह मेहता आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए व कार्यक्रमों की सराहना की l इस दौरान डांडिया , गरबा , राजस्थानी , कुमाउनी , देशभक्ति गीतों , कव्वाली तथा नाटकों का मंचन स्नेहा , शिवानी , कनिका , रक्षिता , निशा , मानसी , रिमान्शी , प्राची , महक , प्रिया , दिशा , प्रियांशु , रिषभ , हिमांशु , शुभांगी , साक्षी , दिक्शांसी , प्रकाश व अन्य विद्यार्थियों ने किया l साथ ही अल्मोड़ा से आए प्रसिद्द गायक कलाकार अरुण तिवारी द्वारा भी शानदार प्रस्तुतियां देते हुए समां बांधे रखा l कार्यक्रम संचालन मुरलीधर कांडपाल व गोविन्द कुमार द्वारा किया गया l ग्राम प्रधान हवालबाग अमित साह , क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगा देवी , पूरन सिंह नेगी , बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट सहित अभिभावक तथा विद्यालय के शिक्षक हेम सती , जीवन बिष्ट , मुकेश कुमार , प्रियंका , रश्मि पन्त , पार्वती , गीता नेगी , गीता मुस्युनी , विमला मेहता , ममता जोशी , भावना आदि उपस्थित रहे |