Gyan Vigyan Children Academy is preparing children for entrance examinations like Sainik School, Navodaya
अल्मोड़ा, हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित विद्यालय ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवलबाग ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को अमलीजामा पहनाने के लिए नई पहल शुरू की है।
विद्यालय में बच्चों को सैनिक स्कूल , जवाहर नवोदय विद्यालय , राजीव नवोदय तथा अन्य विद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी विधिवत रूप से करवाई जा रही है , विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक पंत ने बताया कि विद्यालय के नही अपितु अन्य विद्यालयों के बच्चे भी इन परीक्षाओं की तैयारी हेतु आ सकते हैं।
बच्चों की तैयारी हेतु पाठ्य सामग्री विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है इस कार्य में प्रधानाध्यापक तथा विज्ञान और गणित के अध्यापक पीयूष धौनी द्वारा बच्चों विविध विषयों की तैयारी करा रहें हैं । भविष्य में विद्यालय की अध्यापिका गीतांजलि पंत और अन्य अध्यापक भी इस कार्य में सहयोग देंगे , यह कक्षाएं विद्यालय संचालन से पूर्व प्रातः 7:00 बजे से प्रातः 9: 15 बजे तक आयोजित की जा रही हैं । विद्यालय के इस कार्य हेतु अभिभावक संघ के पदाधिकारियों तथा अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।