ज्ञान विज्ञान चिलड्रंस एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, विद्यालय में हुई राखी प्रतियोगिता

अल्मोड़ा:- ज्ञान विज्ञान चिलड्रंस एकेडमी हवालबाग में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए, और शिक्षकों के…

IMG 20190815 WA0046

अल्मोड़ा:- ज्ञान विज्ञान चिलड्रंस एकेडमी हवालबाग में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए, और शिक्षकों के साथ आकर्षक प्रभातफेरी निकाली|

IMG 20190815 WA0048
IMG 20190815 WA0027


विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक पंत ने आजादी प्राप्ति के लिए रणबांकुरों द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी| पीटीए उपाध्यक्ष अशोक पंत व शिक्षक मुरलीधर प्रसाद ने भी बच्चों को संबोधित किया| इस अवसर पर बच्चों के बीच राखी मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया|
इस मौके पर गोविंद कुमार, प्रियंका, रश्मि पंत, जगदीश बिष्ट, जीवन सिंह, मुकेश कुमार, हेम सती, गीता मुस्यूनी,ममता, गीता नेगी, पार्वती बिष्ट, विमला मेहता, भावना जोशी, पूरन सिंह नेगी सहित अनेक अभिभावक मौजूद थे| बच्चों ने लोक कला आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए|राखी मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने आकर्षक राखियां बनाई जिन्हें काफी सराहा गया|