ग्वेल देवता दरबार पहुचे बीएड टीईटी प्रशिक्षित

अल्मोड़ा। रविवार को बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार न्याय के देवता चितई के ग्वेल देवता मंदिर पहुचे और वहा अपनी मांगो से संबधित अर्जी लगायी। अर्जी…

gewl dewta ke darbar me arji pesh karte B.ed tet berojgar

अल्मोड़ा। रविवार को बीएड टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार न्याय के देवता चितई के ग्वेल देवता मंदिर पहुचे और वहा अपनी मांगो से संबधित अर्जी लगायी।
अर्जी में कहा गया है कि ग्वेल देवता की कृपा से ही बीएड टीईटी प्रशिक्षितों को प्राथमिक शिक्षक बनने के लिये एक्सटेंशन मिल सका । पत्र में न्याय के देवता से से राज्य में प्राथमिक शिक्षक बनने की पात्रता में बीएड टीईटी प्रशिक्षितों को शामिल करने और रिक्त पदों को भरने के लिये विज्ञप्ति जारी करने की गुहार लगायी गयी है। बीएड टीईटी प्रशिक्षित गिरीश जोशी, योगेश गुरूरानी और सुरेश पाठक ने बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ की ओर से यह अर्जी ग्वेल देवता के दरबार में पेश की।

गौरतलब है कि कुमाऊ में ग्वेल देवता को न्याय का देवता कहा जाता है और देश के कोने कोने से लोग मनोकामना पूर्ण करने की आंकाशा लेकर मंदिर में आते और चितई मंदिर में अपनी अर्जी चढ़ाते है।

b.ed tet parshikshito ne chitai mandir me di arji