22 जून को विशाल रैली निकालेंगे गुरिल्ले, सरकार पर लगाए आरोप

अल्मोड़ा। गुरिल्ला संगठन की ओर से आगामी 22 जून को विशाल रैली निकालते हुए विभिन्न मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया जाएगा। अल्मोड़ा…

अल्मोड़ा। गुरिल्ला संगठन की ओर से आगामी 22 जून को विशाल रैली निकालते हुए विभिन्न मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया जाएगा। अल्मोड़ा में आयोजित पत्रकार वार्ता में संगठन की ओर से बताया गया कि गुरिल्ला संघ के धरना प्रदर्शन को 5 हजार दिन पूरे होने जा रहे हैं इस लिए 22 जून को जिला मुख्यालय में विशाल रैली निकाली जाएगी। इस दौरान संघ ने गुरिल्लों की अनदेखी, नौकरी अथवा पेंशन व्यवस्था को लागू न कराने का आरोप लगाते हुए जल्द आवश्यक कदम उठाने की मांग की।

गुरिल्ला संगठन के केंद्रीय व प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि गुरिल्ला लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद शासन-प्रशासन की ओर से उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। इससे गुरिल्ला सदस्यों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पूर्व में देश की सीमाओं पर से होने वाले घुसपैठ की जानकारी गुरिल्ले सरकार तक पहुंचाते थे।