निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यशाला में शराब पीकर पहुंचे गुरुजी, पीठासीन अधिकारी के पद से हटाया

लोकसभा चुनाव के वक्त विधानसभा चौबट्टाखाल में तैनात गुरुजी को उनकी असंवेदनशीलता की वजह से पीठासीन अधिकारी के पद से तत्काल प्रभाव से हटा गया…

IMG 20240412 WA0005

लोकसभा चुनाव के वक्त विधानसभा चौबट्टाखाल में तैनात गुरुजी को उनकी असंवेदनशीलता की वजह से पीठासीन अधिकारी के पद से तत्काल प्रभाव से हटा गया है।

बीते आठ अप्रैल को पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात गुरुजी प्रशिक्षण कार्यशाला में शराब पीने के बाद गुरुजी ने हंगामा मचाया था । जिसके चलते सहायक नोडल अधिकारी ने प्रशिक्षण की तहरीर पर कोतवाली पौड़ी पुलिस ने उक्त कार्मिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नोडल अधिकारी कार्मिक और प्रशिक्षण और सीडीओ पौड़ी ने गुरुजी को पीठासीन अधिकारी के पद से हटाने का आदेश जारी किया। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी को गुरुजी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे जीआईसी धोबीघाट में सेवारत शिक्षक रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से पीठासीन अधिकारी के पद से हटा दिया गया है।

गौरतलब हो कि मुख्यालय पौड़ी में लोकसभा चुनाव में तैनात कार्मिको की 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में बीते आठ अप्रैल को पीठासीन अधिकारी गुरुजी शराब के नशे में पहुंचे थे, जिससे प्रशिक्षण कार्य काफी देर प्रभावित रहा था। मुख्यालय पौड़ी में लोकसभा चुनाव में कार्मिकों की प्रशिक्षण कार्यशाला में घटित इस घटना ने शिक्षा विभाग में उथल-पुथल मचा दी है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से गुरुजी ने नियमों की उल्लंघन किए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उनकी गलतियों को नजरअंदाज करने की जगह कड़ा निर्णय लिया गया है ताकि ऐसी किसी अनुचित आचरण को दोहराने का मौका न दिया जाए। यह घटना प्रदेश में बड़ी हलचल मचा दी है और संबंधित विभागों में सख्त कार्रवाई की माँग की जा रही है।