सरकारी स्कूल में गुरु शिष्य का रिश्ता हुआ तार तार , दिखाई अश्लील वीडियो, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने शर्मनाक हरकत कर गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मनाक कर दिया है। शर्मसार करने वाला मामला हिमाचल प्रदेश राजधानी शिमला…

n6057268341714823148105e0ff2c85213998bd7c7a1960c0193d8f0f4beaa417f31b14b47c4e3fdbb6acc9

एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने शर्मनाक हरकत कर गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मनाक कर दिया है। शर्मसार करने वाला मामला हिमाचल प्रदेश राजधानी शिमला से आया है।जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च विद्यालय के ड्राइंग विषय के शिक्षक ने नौवीं कक्षा की छात्रा को अकेले में अश्लील वीडियो दिखाई और उसके साथ छेड़छाड़ की।

जिस पर पीड़िता की मां ने मामले को लेकर तहरीर दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता की मां ने शिमला के ढली पुलिस स्टेशन में शिकायत करते हुए कहा कि उनकी बेटी सरकारी स्कूल में पढ़ती है।

दो मई को स्कूल से आने के बाद बेटी ने बताया कि जब स्कूल का ड्राइंग मास्टर योगेंद्र शाम 4:00 बजे के बाद एक्स्ट्रा क्लास ले रहे थे तभी वह कक्षा में बैठी उनकी बेटी को अकेले में ले गया। आरोपी शिक्षक ने अपना फोन निकाला और किसी युवती का न्यूड वीडियो दिखाया तथा गलत इरादे से उसकी बेटी को छुआ।