एसएसबी की तरह गुरिल्लों को भी आईबी से संबद्ध करे सरकार-: डालाकोटी

केन्द्रीय गृहमंत्री से मिल कर लौटा गुरिल्लों का शिष्टमंडल अल्मोड़ा :- एसएस बी स्वंय सेवक कल्याण समिति का नौकरी पैशन की मांग को लेकर यहां…

केन्द्रीय गृहमंत्री से मिल कर लौटा गुरिल्लों का शिष्टमंडल

अल्मोड़ा :- एसएस बी स्वंय सेवक कल्याण समिति का नौकरी पैशन की मांग को लेकर यहां जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण मे दिया जा रहा धरना आज 3287 वे दिन भी जारी रहा।
धरना स्थल पर हुई बैठक मे दिल्ली मे गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर अल्मोड़ा लौटे केंद्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी ने बताया कि उन्होंने गृहमन्त्री जी को कहा कि जब गुरिल्लों से सम्बंधित एसएसबी के अधिकारियों को एसएसबी से हटाकर वापस खूफिया कार्यों हेतु आईबी से सम्बद्ध कर सीमावर्ती क्षेत्रों मे तैनात किया जा रहा है तो उनकी सहायता के लिये गुरिल्लों को भी उनके साथ तैनाती दी जाय उन्होंने गृहमन्त्री जी से कहा कि जिस प्रकार बांग्लादेश सीमा से बंगलादेशियो की,म्यांमार सीमा से रोहिंग्या की,पाकिस्तान सीमा से आतंकवादियो की घुसपैठ हो रही है,नेपाल सीमा से चीनी सामान की,पंजाब सीमा से नशे की सामान की भारी मात्रा मे तस्करी हो रही है जिससे देश मे आर्थिक तथा मानविक तबाही हो रही है इसके साथ ही कश्मीर एवं पूवोत्तर मे आतंकवादी गतिविधियां देश को तबाह करने मे लगी है वही देश के भीतर भी नक्सलवादी भी अपनी गतिविधियों से आंतरिक सुरक्षा को चुनौती दे रहे है चीन भी आये दिन सीमाओ मे घुसपैठ करता रहता है ऐसे मे सीमावर्ती क्षेत्रों मे खूफिया तंत्र को मजबूत एवं सघन करने की आवश्यकता है ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों पर पैनी नजर रखकर समय रहते कार्यवाही की जा सके इस कार्य मे गुरिल्ले बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकते है उन्हें विशेष रूप से ऐसा ही प्रशिक्षण दिया गया है खूफिया कार्यों हेतु गुरिल्लों की आयु सीमा तथा शारीरिक दक्षता भी आड़े नही आती है गृहमन्त्री जी से शिष्टमण्डल ने 14 दिसम्बर 2016 को दिल्ली मे गुर्रिल्लो पर दर्ज मुकदमो को वापस लेने उसी आंदोलन मे मारे गये एस एस बी स्वंय सेवक सन्तोख सिंह के परिवार को उचित मुवावजा दिए जाने की भी मांग की शिष्टमण्डल मे केन्द्रीय अध्यक्ष के अलावा प्रवीर दास,देवेन सिंह,बाबू राम पैंगु सम्मलित थे गृहमन्त्री जी ने मामले पर पुनः विचार का आश्वासन दिया है।
आज बैठक मे केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला गोविन्द बल्लभ काण्डपाल प्रेम बल्लभ काण्डपाल गोपाल सिंह जगदीश सिंह आनन्दी महरा आदि उपस्थित थे।