अब सरकार को जगाने के लिए विधानसभा व संसद कूच करेंगे एसएसबी के गुरिल्ले

देहरादून -: एसएसबी स्वंय सेवको के जिलाध्यक्षों तथा अन्य प्रतिनिधियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य की विधान सभा के बजट सत्र मे…

IMG 20190111 WA0019
IMG 20190111 WA0020
photo -uttranews

देहरादून -: एसएसबी स्वंय सेवको के जिलाध्यक्षों तथा अन्य प्रतिनिधियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य की विधान सभा के बजट सत्र मे विधान सभा कूच तथा संसद के बजट सत्र मे संसद कूच किया जायेगा जिसकी तिथि इन सत्रों की तिथियां घोषित होने के बाद निश्चित की जाएँगी जिसकी सुचना उचित माध्यम से गुरिल्लों को दे दी जायेगी|
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य मे कुछ लोगों द्वारा कभी हाईकोर्ट मे याचिका लगाकर न्याय दिलाने कभी सुप्रीम कोर्ट से गुरिल्लों को हक दिलाने के नाम पर गुमराह किया गया जिससे आन्दोलन मे गुरिल्लों की भागीदारी थोडा कम होने लगी तो केंद्र सरकार केन्द्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता मे हुई उच्च स्तरीय बैठकों मे लिए गये निर्णयों को ही भूल गयी वही राज्य सरकार अपने ही शासनादेशों,घोषणाओं के अनुपालन मे भी टाल मटोली कर रही है इसीलिए दोनों सरकारो पर आंदोलनात्मक प्रभावी दबाब बनाना जरूरी है जिसके लिये सभी गुरिल्ला एकजुट होकर तैयार रहे तथा आंदोलन मे अपनी सक्रिय भूमिका निभाये बैठक मे चमोली जनपद मे लोक निर्माण विभाग मे चल रहे गुरिल्लों के आन्दोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग देहरादून से तुरन्त हस्तक्षेप की मांग की गयी तथा कहा गया यदि उनकी मांगे पूरी नही की गयी तो प्रमुख अभियन्ता के कार्यालय मे भी धरना दिया जायेगा

IMG 20190111 WA0019
photo -uttranews

उल्लेखनीय है कि 4 सितम्बर 2017 से एस एस बी स्वंय सेवक देहरादून परेड ग्राउंड मे नौकरी और पैशन की मांग को लेकर धरने मे बैठे हुए है आज बैठक एवं धरने मे केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी शिवराज बनौला पीताम्बर मेलकानी ललित बगोली ब्रजमोहन त्रिवेदी विशम्भर् पवाँर कुंदन सिंह राणा प्रवीण कुमार जगत सिंह ब्रजमोहन नेगी कृपाल सिंह राणा रणजीत सिंह जगत राम सत्य सिंह सजवाण सुनील कुमार पुष्पा नयाल आदि उपस्थित थे।