टूट गया सब्र का बांध: छह दिसंबर को विधानसभा कूच करेंगे गुरिल्ले,3314 दिन से कर रहे हैं आंदोलन

अल्मोड़ा :- एसएसबी स्वंय सेवक कल्याण समिति का नौकरी पैशन व अन्य मांगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय मे दिया जा रहा धरना आज 3314 वे…

अल्मोड़ा :- एसएसबी स्वंय सेवक कल्याण समिति का नौकरी पैशन व अन्य मांगो को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय मे दिया जा रहा धरना आज 3314 वे दिन भी जारी रहा।
धरना स्थल पर हुई बैठक मे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया कि 6 दिसम्बर को एस एस बी गुरिल्लों द्वारा देहरादून मे विधान सभा कूच किया जायेगा बैठक मे बताया कि विगत 12 वर्षो से नौकरी एवं पैशन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुरिल्ले विगत 1 वर्ष से भी अधिक समय से देहरादून परेड ग्राउंड में धरने में बैठे हुए हैं अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में धरने को 9 वर्ष से अधिक समय हो गया है आंदोलन के दौरान गुरिल्लों कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार से दर्जनों बार वार्ताऐ भी हुई है तथा केंद्र व राज्य स्तर पर अनेक निर्णय भी लिए गए तथा कुछ शासनादेश भी जारी हुऐ किंतु दोनों सरकारों द्वारा गुरिल्लों के बारे में लिए गए निर्णयों पर कार्यवाही नहीं की। इसलिए 6 दिसंबर को देहरादून में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा कूच को सफल बनाने हेतु सभी गुरिल्लों से देहरादून पहुंचने का आह्वान किया गया है उसी दिन राज्य स्तरीय बैठक कर आंदोलन की भावी रणनीति भी तय की जाएगी ताकि उत्तराखंड के साथ साथ 11 दिसंबर से दिल्ली में संसद सत्र के दौरान भी कार्यवाही हेतु प्रभावी रणनीति बनाई जा सके| उन्होंने सभी गुरिल्लों से 6 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में देहरादून पहुंचने की अपील की है।धरने मे जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, खड़क सिंह पिलख्वाल जगदीश सिंह सुयाल, आनन्दी महरा, पुष्पा नयाल आदि लोग बैठे।