जिस गुमशुदा की ढूंढ खोज कर रही थी पुलिस वह 18 दिन बाद शादी का प्रमाणपत्र लेकर पहुंची थाने

अल्मोड़ा- कोतवाली पुलिस जिस युवती को गुमशुदा समझ उसकी ढूंढ खोज में लगी थी. वह 18 दिन बाद थाने पहुंच हई. चौकांने वाली बात यह…

gumshuda-yuwati-shadi-kar-thane-pahunchi


अल्मोड़ा- कोतवाली पुलिस जिस युवती को गुमशुदा समझ उसकी ढूंढ खोज में लगी थी. वह 18 दिन बाद थाने पहुंच हई. चौकांने वाली बात यह रही कि युवती अकेले नहीं आई अपने साथ विवाद का पंजीकरण प्रमाण पत्र लेकर आई थी. युवती के सकुशल वापसी की खुशी के साथ ही सभी चौंक भी गए. 6 जुलाई को वादी द्वारा अपनी बहन के अचानक घर से गायब होने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

उक्त मामले में उनिप्र रचना रानी द्वारा गुमशुदा युवती की लगातार की जा रही तलाश के उपरान्त 23 जुलाई को गुमशुदा युवती अपने पति भुवन सिंह निवासी चम्पावत के साथ थाने आकर स्वंय के बालिग होने एवं शादी के सम्बन्ध में प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि उसने भुवन सिंह से अपनी इच्छा से शादी कर ली है, डर के कारण शादी के सम्बन्ध में अपने घरवालों को नहीं बताया। वउनि नीरज भाकुनी कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि युवती के भाई को थाना कोतवाली बुलाकर उसकी बहन से वार्ता कराने के उपरान्त युवती के बालिग होने व शादी के प्रमाण-पत्रों के सम्बन्ध में जाॅच कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।