आज सुबह लगभग 5 बजे गुलदार द्वारा चंपावत जिले के चल्थी क्षेत्र में हरीश राम पुत्र पधी राम के बकरी बाडे को तोड़कर गुलदार ने हमला कर एक बकरी को मार दिया गया है। तथा दूसरी बकरी को जिन्दा घायल कर पेट के पास नोच कर मरणासन हालत में कर दिया है।
पशुपालक ने बताया कि बकरी पालन हमारी आजीविका का प्रमुख साधन है इस घटना से मेरी आजीविका को आर्थिक रूप, से क्षति पहुँची है, साथ ही हमारा परिवार डरा हुआ है, पीड़ित पशुपालकों ने वन विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग है। गुलदार ने चल्थी गांव में अब तक एक दर्जन से अधिक बकरी, गाय, बैल वह उनके बछडो को मार दिया है। गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है ।
चंपावत जिले के ग्रामीण इलाकों में गुलदार का आतंक लगातार जारी है गुलदार लगातार पशुओं को अपना निवाला बना रहा है साथ ही मानव के लिए भी खतरा बन चुका है।