Almora – Guldar went to the residential premises in search of prey, picked up a teddy bear and walked, caught in CCTV
देखिए समाचार से संबंधित वीडियो
अल्मोड़ा, 17 सितंबर 2020- अल्मोड़ा में गुलदार की घुमक्कड़ी घरों तक पहुंच गई है| यहां एक आवासीय भवन में गुलदार(guldar) की बेखौफ घुमक्कड़ी कैद हुई है|
शिकार की तलाश में आवासीय भवन के पास पहुँचे गुलदार को कुछ नहीं मिला तो वह वहां रखे टैडी बियर को ही उठा ले गया| यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गई| सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि यह घटना पांडेखोला में हुई है जहां गुलदार(guldar) रात में एक मकान परिसर में घुसा और वहां रखे खिलौने टैडी बियर को उठा कर ले गया| खुलेआम गुलदार के आवासीय भवन तक पहुंच जाने से लोग दहशत में है और वन विभाग से उचित कदम उठाने की मांग की है|