Almora: मटेला गांव में दिन दहाड़े घर के पास से कुत्ते को उठा ले गया गुलदार(Guldar), लोगों में दहशत, स्कूली बच्चों की सुरक्षा की चिंता

Almora: Guldar took away the dog from near the house in broad daylight in Matela village अल्मोड़ा, कोसी के पास मटेला गांव में गुलदार (Guldar)दिन…

Screenshot 2023 0822 160335

Almora: Guldar took away the dog from near the house in broad daylight in Matela village

अल्मोड़ा, कोसी के पास मटेला गांव में गुलदार (Guldar)दिन में ही हमलावर दिख रहा है। मंगलवार की दोपहर गुलदार कोल्ड स्टोर के समीप एक घर से कुत्ते को उठा ले गया।


घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, इसके बाद अब लोगों में दहशत पैदा हो गई है। इसी के पास के मार्ग से कोसी कस्बे के निजी स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों सहित अन्य विद्यालयों के बच्चे भी स्कूल को जाते हैं। लोगों को अब उनकी सुरक्षा की चिन्ता सता रही है।


लोगों का कहना है कि कोल्ड स्टोर के पास गुलदार का ठिकाना बन चुका है संभवत: वहां और गुलदार भी रहते हैं और आए दिन मवेशियों को अपना निवाला बना रहे हैं। वन विभाग को भी सूचना दी जा चुकी है।
ग्रामीण गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोपहर 12: 50 पर गुलदार घर के पास से ही कुत्ते को उठा ले गया।
इससे पहले अलग अलग समय दो बकरी पहले मारी है, उन्होंने कहा कि अलग अलग दिन एक एक मुर्गी के हिसाब से 2 माह में 17 17 मुर्गी ले गया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद ग्राम क्षेत्र में दहशत का माहौल है‌।