अल्मोड़ा में गुलदार ने अधेड़ को बनाया निवाला पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा में गुलदार ने अधेड़ को बनाया निवाला पढ़े पूरी खबर

IMG 20191009 093223
IMG 20191009 093223
IMG 20191009 WA0006

उत्तरा न्यूजधौलछीना। भैसियाछाना विकासखंड के डूंगरी के उडल गांव में मंगलवार की रात गुलदार ने एक अधेड़ व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया।
जानकारी के अनुसार रमेश राम पुत्र दुलीप राम 62 रात्रि करीब 7 बजे पेटसाल से अपने घर को लौट रहा था तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने उसे अपना निवाला बना लिया।सुबह उसका क्षत विक्षत शव मिला, इस गांव में 2018 में भी एक युवक को गुलदार ने निवाला बना दिया था | तब भी गुलदार को पकड़ने की मांग ग्रामीणो ने की थी लेकिन गुलदार नहीं पकड़ा जा सका| घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गई|पूर्व विधायक मनोज तिवारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए उन्होंने विभागीय अधिकारियों वार्ता भी की|
मौके पर पहुंची वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपए की सहायता दी जा चुकी है|

IMG 20191009 WA0003