ब्रेकिंग अपडेट:- स्थानीय युवक का ही निकला चनोली में मिला शव,रात में गुलदार ने बना डाला था निवाला, वन विभाग की टीम भी पहुंची मौके पर

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा तहसील के भैसियाछाना ब्लाँक के चनौली(बाड़ेछीना) के पास मिला शव स्थानीय लमउड्यार निवासी शंकर राम के नाम पर हुई है| प्रशासन के मुताबिक…

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा तहसील के भैसियाछाना ब्लाँक के चनौली(बाड़ेछीना) के पास मिला शव स्थानीय लमउड्यार निवासी शंकर राम के नाम पर हुई है| प्रशासन के मुताबिक युवक का सिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त है और लग रहा है कि किसी जंगली जानवर ने इसे खाया हो, बांया हाथ भी इसी प्रकार क्षतिग्रस्त किया गया है| ग्रामीणो के अनुसार रात में घर लोटते वक्त गुलदार ने युवक को अपना निवाला बना लिया होगा| इधर घटना स्थल पर गई राजस्व उपनिरीक्षक पूनम राज से संपर्क करने पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ | जबकि एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| उसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी लेकिन शुरुआती पड़ताल में लग रहा है कि युवक को किसी जंगली जानवर ने मार डाला है| गुलदार के हमले में युवक की मौत की सूचना से लोगों में दहशत पैदा हो गई है|वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने बताया कि टीम के शुरुआती पड़ताल में लग रहा है कि मृतक गुलदार के हमले का शिकार हुआ है, टीम मौके पर मौजूद रही और पोस्टमार्टम के लिए शव ला रही है, उन्होंने कहा कि तात्कालिक रूप से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है|