बेरीनाग। तहसील क्षेत्र बेरीनाग के काली विनायक गांव में गुलदार ने एक गाय, एक बछिया और एक बकरी को मार डाला जबकि एक बकरी को उठाकर ले गया। रविवार रात को काली विनायक निवासी महिला मालती देवी पत्नी स्व. महेश राम टमटा के मवेशियों को बांधने वाली जगह ( गोठ )में घुसकर गुलदार ने चार मवेशियों को अपना शिकार बना लिया। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम सोमवार को गांव में गई। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से गरीब महिला को जल्द उचित मुआवजा देने की मांग की है।
You May Also Like