गुलदार की खाल और चरस के साथ दो धरे

4 लाख कीमत है पकड़ी गई खाल व चरस की पिथौरागढ़। एंटी ड्रग टास्क फोर्स, एसओजी, पुलिस व वन विभाग की टीम ने दो युवकों…

4 लाख कीमत है पकड़ी गई खाल व चरस की

पिथौरागढ़। एंटी ड्रग टास्क फोर्स, एसओजी, पुलिस व वन विभाग की टीम ने दो युवकों को गुलदार की एक खाल तथा चरस के साथ गिरफ्तार किया है। खाल व चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई है।
मंगलवार को अपराह्न करीब 4 बजे एक संयुक्त अभियान में पुलिस व वन विभाग की टीम ने थल थाना क्षेत्र में बलतिर गैस गोदाम के पास संदिग्ध लगने पर एक स्कूटी यूके 05- सी 2151 को रोककर तलाशी ली। स्कूटी से टीम ने गुलदार की एक खाल बरामद की, जबकि स्कूटी सवार बलवंत पुत्र नैन राम के कब्जे से 480 ग्राम और गिरीश कुमार पुत्र गोविंद राम के कब्जे से 389 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने ग्राम चामी, भैंसकोट थाना नाचनी पिथौरागढ़ निवासी दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके खिलाफ थाना थल में एनडीपीएस और भारतीय वन्य जंतु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु ने इस सफलता के लिए एसओजी व पुलिस टीम की सराहना की है।