अल्मोड़ा: गुलदार के शावक(cub) का सड़ा गला शव मिला

अल्मोड़ा, 17 मार्च 2020द्वाराहाट रेंज में गुलदार के शावक (cub) का सड़ा गला शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने…

अल्मोड़ा, 17 मार्च 2020
द्वाराहाट रेंज में गुलदार के शावक (cub)
का सड़ा गला शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक द्वाराहाट रेंज के वन पंचायत नौलाकोट में ग्रामीणों को गुलदार के शावक (cub) का सड़ा गला शव दिखा। दिन में करीब डेढ़ बजे ग्रामीणों ने ​इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार टम्टा अपनी टीम के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे।

वन क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार टम्टा ने बताया कि गुलदार के शावक (cub) का शव करीब 3 से 4 माह पुराना है। शावक का मांस गल चुका है। खाल, नाखून, दांत व ह​डडियों को देखने के बाद शव की पहचान हो सकी। शावक (cub) की उम्र करीब 6 माह बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय में रख दिया गया है। बुधवार यानि कल शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद शव को नष्ट कर दिया जाएगा।