पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने की गुलदारों(guldar) के आंतक से निजात दिलाने की मांग

palikadhyaksh prakash chandra joshi ne ki guldar ke aantak se nijaat dilane ki mang अल्मोड़ा। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने नगर क्षेत्र में गुलदार के…

almora palikadhykash prakash joshi

palikadhyaksh prakash chandra joshi ne ki guldar ke aantak se nijaat dilane ki mang


अल्मोड़ा। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने नगर क्षेत्र में गुलदार के आतंक को देखते हुए वन विभाग से गुलदार (guldar)
को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाने की मांग की है।

uru advt

प्रभागीग वनाधिकारी अल्मोड़ा वन प्रभाग को सौंपे ज्ञापन में पालिकाध्यक्ष ने कहा है कि अल्मोड़ा नगर और इसके आसपास के गांवों की जनता गुलदार की बेरोकटोक आवाजाही से दहशत में है। और शाम होने से पहले ही लोग घरों में दुबक रहे है।

IMG 20200525 WA0035

ज्ञापन में श्री जोशी ने कहा है कि पूर्व में भी पालिका द्वारा एक पत्र भेजकर गुलदार को पकड़ने के लिये पिजंरा लगाने की मांग की थी। लेकिन उस पत्र पर आज तक कोई कार्रवाई नही की गई और सोमवार 29 मई को फलसीमा में गुलदार दिन दहाड़े महिलाओं पर झपट गया।
ज्ञापन में वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदारों को पकड़कर दूर जंगलों में छुड़वाने की मांग की गई है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/