Almora- शिकारी खुद यहां शिकार हो गया:: हवालबाग में मुर्गीबाड़े में कैद हुआ गुलदार

अल्मोड़ा:: पहाड़ में सर्दियों में गुलदार का आतंक बढ़ गया है,अल्मोड़ा के हवालबाग में एक गुलदार मुर्गीबाड़े में कैद हो गया। शिकार को खोज में…

Leopard Trapped in Chicken Coop Rescued by Forest Department in Almora

अल्मोड़ा:: पहाड़ में सर्दियों में गुलदार का आतंक बढ़ गया है,अल्मोड़ा के हवालबाग में एक गुलदार मुर्गीबाड़े में कैद हो गया।


शिकार को खोज में मुर्गीबाड़े में जाकर गुलदार ने पहले मुर्गियों का शिकार तो किया पर बाड़े से बाहर नहीं निकल नही पाया। सुबह लोगों ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। गुलदार का रेस्क्यू कर टीम उसे अपने साथ ले गई।

लेकिन लगातार गुलदार के आबादी की तरफ आने से लोगों में दहशत बनी है। प्रभावित परिवार के पंकज नेगी ने बताया कि गुलदार बाड़े की टिन को फांद कर अंदर घुस‌ गया।उसने काफी मुर्गियां मार डाली हैं। साथ ही आस पास रहने वाले लोग भी दहशत में हैं।