आईपीएल का 32वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेजबान गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। बता दें यह इस सीजन दोनों टीमों का सातवां मुकाबला है।
दोनों टीमें जीत चुकी है अपना मुकाबला
आज भिड़ने वाली दोनों टीमें गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है। जहां मेजबान गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान को उसके घर में बेहद ही रोमांचक तरीके से आखिरी गेंद पर 3 विकेट से अपने नाम किया था। तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स भी अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स को उसके घर में पीटकर आ रही है। बता दें, गुजरात टाइटंस ने इस सीजन अबतक 6 मुकाबलों में 3 जीत के साथ अंकतालिका पर छठे स्थान पर स्थित है। तो, दिल्ली इतने ही मैच में 2 जीत के साथ अंकतालिका पर 9वें स्थान पर है।