गुजरात पुलिस ने नाकाम की साजिश, नूपुर शर्मा और टी राजा सिंह को मारने की चल रही थी तैयारी

Nupur Sharma: पिछले दिनों अपने बयान की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली नूपुर शर्मा एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई है। नूपुर शर्मा…

IMG 20240505 WA0022

Nupur Sharma: पिछले दिनों अपने बयान की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली नूपुर शर्मा एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई है। नूपुर शर्मा को कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी और अभी भी वह कुछ लोगों की निशाने पर है। लोग उन्हें जान से मारने की साजिश रच रहे हैं।

यही नहीं नूपुर के अलावा तेलंगाना के हिंदू नेता टी.राजा सिंह भी आरोपियों की रडार पर थे।

दरअसल गुजरात पुलिस ने सूरत के चौक इलाके से एक शख्स को गिरफ्तार किया जिसका नाम सोहेल अबूबकर मौलवी है। सूरत की धागा फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर नियुक्त ये शख्स कट्टर हिंदू छवि वाले कई नेताओं को मारने की साजिश रच रहा था। पुलिस के अनुसार वर्चुअल नंबर की मदद से शख्स पाकिस्तान और नेपाल में कुछ लोगों से संपर्क में था।

वहीं चैट के दौरान उसने नूपुर शर्मा, टी.राजा सिंह सहित कई लोगों का जिक्र किया था। इसके अलावा मतदान के दौरान गुजरात में भी किसी बड़ी हस्ती को निशाना बनाने की प्लानिंग चल रही थी। हालांकि अब पुलिस ने इस पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया है।