अगर आप भी हैं बेरोजगार तो नौकरी के लिए हो जाए तैयार, उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती, इतने होंगे पद

उत्तराखंड में सरकारी माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी करने को अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर मुकुल…

Guest teachers will be recruited in Uttarakhand

उत्तराखंड में सरकारी माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी करने को अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर मुकुल कुमार सती का कहना है कि वर्तमान में कला वर्ग के विभिन्न विषयों में 450 पद रिक्त है। इन पदों पर अतिथि शिक्षकों के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी

जिलों में विषयवार हिंदी, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास आदि विषयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर इन्हें तैनाती दी जाएगी। स्थायी शिक्षक की नियुक्ति होने तक ये कार्यरत रहेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि यूकेएसएसएससी से चयनित 1300 से ज्यादा स्थायी एलटी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को भी शुरू किया जा रहा है। स्थायी एलटी शिक्षकों की तैनाती से प्रभावित होने वाले अतिथि शिक्षकों के विषय में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply