गेस्ट टीचरों के 929 पदों पर होगी नियुक्ति, शासनादेश जारी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर हो सकती है। उत्तराखंड सरकार इन रिक्त पदों पर 929 अतिथि शिक्षकों…

bhojan-mataye-vardi-bhatta

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर हो सकती है। उत्तराखंड सरकार इन रिक्त पदों पर 929 अतिथि शिक्षकों (गेस्ट टीचर) की नियुक्ति करेगी। उत्तराखंड शासन की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की ओर से जारी आदेश के अनुसार पूर्व अनुमति के क्रम में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के अलावा 1300 पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया है।

आदेश के मुताबिक प्रदेश में गेस्ट टीचरों के 5034 पदों में से 4105 पदों पर गेस्ट टीचर कार्यरत हैं, जबकि 929 पद खाली हैं। शिक्षा सचिव ने कहा कि वर्तमान में खाली 929 पदों पर गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की जानी है।