अथिति शिक्षक जबरदस्ती भगाकर ले जा रहा था नाबालिक छात्रा को, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखण्ड चौखुटिया अल्मोड़ा जिले के एक स्कूल में कार्यरत अतिथि शिक्षक पर नाबालिक छात्रा को भगाने का आरोप लगाया जा रहा है। आरोपी शिक्षक को…

Guest teacher was forcibly taking away a minor girl student, police arrested him

उत्तराखण्ड चौखुटिया अल्मोड़ा जिले के एक स्कूल में कार्यरत अतिथि शिक्षक पर नाबालिक छात्रा को भगाने का आरोप लगाया जा रहा है। आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अपहरण दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इस मामले के बाद क्षेत्रीय लोगों मे जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं पुलिस भी इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

चौखुटिया थाना क्षेत्र के गांव की निवासी महिला ने इस बारे मे थाने में शिकायत दर्ज की। थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि आरोपित शिक्षक कमालुद्दीन, निवासी रायपुर जसपुर, उधम सिंह नगर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में 5/6 पॉक्सो एवं बीएनएस की धारा 64(1) व 87 की बढ़ोतरी की गई है। आरोपित व पीड़िता का जिला मुख्यालय के एक अस्पताल में मेडिकल कराया गया। जिसके बाद आरोपित शिक्षक को जेल भेज दिया गया है।