अल्मोड़ा में 5 नवंबर को धरना प्रदर्शन करेंगे गुरिल्ले

Guerrillas will protest in Almora on 5th November अल्मोड़ा: राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मानन्द डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला ने बताया है कि 5 नंबर को…

logo

Guerrillas will protest in Almora on 5th November

अल्मोड़ा: राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मानन्द डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला ने बताया है कि 5 नंबर को अल्मोड़ा जनपद के राज्य आंदोलनकारी, सम्मान पैंशन में बृद्धि, चिन्हीकरण, आश्रितों को पैंशन तथा दी गयी सुविधाओं को व्यवहारिक रूप से लागू किए जाने की मांग को लेकर गांधी पार्क अल्मोड़ा में धरना देंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य आंदोलनकारी धरना प्रदर्शन एवं विभिन्न माध्यमों से समय समय-समय पर सरकार को ज्ञापन भेज रहे हैं किन्तु सरकार उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं कर रही है इसलिए उन्हें धरने को बाध्य होना पड़ रहा है।विज्ञप्ति में सभी आंदोलनकारियों से 5 नवंबर को 11बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा पहुंचने की अपील की गयी है।