Guerrillas demanded action on the demands, otherwise this time a decisive movement will start from the Chief Minister’s Assembly
अल्मोड़ा -23 नवंबर 2023- एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने बताया कि उनके द्वारा बिगत दिवस दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा,अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी तथा मुख्यमंत्री कार्यालय में अनेक अधिकारियों से मुलाकात कर 9अगस्त 2023को हुए समझौते के अनुसार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शीघ्र बैठक बुलाकर गुरिल्लों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को टनकपुर पुर अपने चुनाव क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आने की संभावना के चलते टनकपुर के गुरिल्लों द्वारा टनकपुर स्थित कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय की मांग की है, 20 नवंबर को टनकपुर में हुई गुरिल्लों की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि यदि उत्तराखंड शासन ने अपने वायदे के अनुसार एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं की तो दिसंबर प्रथम सप्ताह में गुरिल्ला आंदोलन का केंद्र मुख्यमंत्री का चुनाव क्षेत्र चंपावत जनपद होगा ।
जिसमें प्रथम दिन चंपावत में गोलज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना अर्चना के बाद मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय चंपावत स्थित कैम्प कार्यालय तक कूंच किया जायेगा जिसकी तिथि 26 नवंबर को टनकपुर में मुख्यमंत्री के दौरे के बाद घोषित की जायेगी और अन्य कार्यक्रम घोषित किए जायेंगे। देहरादून में उनके साथ संगठन के देहरादून के प्रतिनिधि बलबीर सिंह, पौड़ी के मनोज भट्ट, टिहरी के बीरेंद्र रावत आदि मुलाकात कार्यक्रमों में साथ रहे ।