न्याय के लिए अब गोल्ज्यू के दरबार में घात लगाएंगे गुरिल्ले, बुधवार को जुलूस लेकर पहुंचेगे मंदिर

अल्मोड़ा— जिलामुख्यालय मे गुरिल्लों के धरने को 3416 दिन पूरे हो गये हैं। अब न्याय की आस में गुरिल्लों ने बुधवार को न्याय के मंदिर…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा— जिलामुख्यालय मे गुरिल्लों के धरने को 3416 दिन पूरे हो गये हैं। अब न्याय की आस में गुरिल्लों ने बुधवार को न्याय के मंदिर चितई भी जारी रहा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुर्रिल्ले 11 बजे सुबह गांधी पार्क चौघान पाटा मे इक्कट्ठा होंगे वहा पर सभा के बाद लगभग 12 बजे जुलूस की शक्ल मे चितई गोल्ज्यू मन्दिर को रवाना होंगे। गुरिल्ला संगठन से जारी विज्ञप्ति मे बताया गया कि गरिल्ले विगत 13 वर्षो से समायोजन की मांग को लेकर आन्दोलित है इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न स्तरों पर गुरिल्ले न केवल मांग पत्र दिए गये बल्कि वार्ताएं भी की गयी तथा अनेक स्तरों पर गुरिल्लों को उनकी मांगो पर कार्यवाही का आश्वासन ही नही दिया गया बल्कि कुछ निर्णय भी लिये गये किन्तु उनका क्रियान्वयन पूरी भांति सुनिश्चित कराने मे सरकार ने रूचि नही ली और न ही हमारे चुने हुए प्रतिनिधियों ने प्रभावी पहल की इसलिए गुर्रिल्लो को मजबूर होकर देव दरबार मे गुहार लगानी पड़ रही है जिसकी सुचना शासन प्रशासन स्तर पर भी उचित माध्यम से दी जा चुकी है गुर्रिल्लो ने सभी जनसमुदाय से सहयोग व समर्थन की अपील की है धरने मे केंद्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी जिलाअध्यक्ष शिवराज बनौला बिशन राम किशन सिंह बनौला राजेश कुमार तिवारी आनन्दी महरा आदि लोग बैठे।