गरमपानी में ग्रोथ सेंटर की शुरुआत, विधायक सरिता आर्या ने किया उद्घाटन

Growth center started in Garampani, MLA Sarita Arya inaugurated it गरमपानी, नैनीताल में सुधा संस्था द्वारा संचालित ग्रोथ सेंटर का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सरिता…

IMG 20230930 WA0003

Growth center started in Garampani, MLA Sarita Arya inaugurated it

गरमपानी, नैनीताल में सुधा संस्था द्वारा संचालित ग्रोथ सेंटर का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या ने किया ।


उन्होंने उम्मीद जताई कि यह उपक्रम आने वाले समय में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार हेतु एक सशक्त माध्यम बनेगा।
सेंटर से जुड़े लोगों ने बताया कि किसानों के उत्पाद जो स्थान स्तर पर नहीं बिक पाते हैं और उनका उचित मूल्य नहीं मिल पाता है । उसे सुधा आजीविका संवर्द्धन स्वायत्त सहकारिता लिमिटेड के माध्यम से किसान अपने उत्पाद बिक्री कर उचित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।
सुधा संस्था द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के तहत उत्तराखंड के 13 जिलों में बनाये गये समूह व सहकारिताओं को एक मंच में लाने की दिशा में एक सफल प्रयास किया जा रहा है।
स्थानीय विधायक सरिता आर्या व स्थानीय लोगों ने भी इसकी काफी सराहना करते हुए इसके संचासन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, संस्था प्रमुख दिनेश तिवारी, दीपक उपाध्याय, दिव्या अग्रवाल, दिनेश पन्त, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह, रमेश सुयाल, गोपाल जैड़ा, गजेंद्र नेगी, गोविंद नेगी, आरएस सिजवाली, अनिल राणा, दीपक भट्ट आदि मौजूद है।