Ground test of development works done in Nafda village of Tadikhet
अल्मोड़ा, 08 अप्रैल 2022- परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण चन्द्रा फर्त्याल ने ब्लाॅक ताडीखेत में ग्राम पंचायत नाफडा में बैठक का आयोजन किया ।
जिसमें परियोजना निदेशक ने गाॅव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व तत्काल प्रभाव से समस्याओं का समाधान किया।
इसकें अतिरिक्त परियोजना निदेशक फर्त्याल ने ग्राम्य विकास विभाग के तहत चल रही अन्य योजना जैसे एनआरएलएम, मनरेगा, स्वजल, सर्व शिक्षा , दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना,विधायक निधि, पेंशन एवं उद्यमों की स्थापना विषयक जानकारी ग्रामीणों को दी।
इसके पश्चात विभाग के अन्तर्गत चल रहे विकास(development) कार्यों का निरिक्षण किया एवं सम्बन्धित कार्मिको को उचित दिशा निर्देश दिये , इसके अतिरिक्त ब्लाॅक में मिशन अन्तयोदय सर्वेक्षण की प्रगति समीक्षा भी की।
जिला परियोजना प्रबंधक “दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना” गोविन्द सिंह डसीला भी इस मौके पर उपस्थित रहे।