दुखद: नहीं रहे अल्मोड़ा के वरिष्ठ रंगकर्मी व व्यापारी चन्द्रशेखर पांडे, नगर में शोक(grief) की लहर

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

व्यापार मंडल,रंगकर्मियों,सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने जताया शोक(grief)

ezgif-1-436a9efdef

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा नगर के प्रसिद्ध रंगकर्मी, संस्कृति प्रेमी, लेखक व व्यापारी चंद्रशेखर पाण्डेय ( 78 वर्ष) की निधन हो गया है.
वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन पर हर तरफ शोक(grief) की लहर दौड़ गई.

Grief

जानकारी के अनुसार सुबह अचानक उनका निधन हो गया।  स्व. चंद्रशेखर पाण्डेय की रामलीला आयोजन, होली , दशहरा के आधार स्तंभ थे. बैठकी होली में उनकी सक्रियता नई पीढ़ी में जोश भर देती थी.


कुमाऊं की संस्कृति को आगे बढ़ाने में उनका अमूल्य योगदार रहा है. वह अक्षय कुमार पुतला समिति के संस्थापक भी रहे हैं.स्वर्गीय पांडेय का कारखाना बाजार में प्रतिष्ठान भी है.


  पुत्र संदीपअसिस्टेंट प्रोफेसर हैं, ज​बकि बहू हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चिकित्सक हैं.

इधर नगर के तमाम गणमान्य जनों उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
इधर प्रसिद्ध रंगकर्मी और वरिष्ठ व्यापारी श्री चंद्रशेखर पांडे जी आकस्मिक निधन पर सभी व्यापारियों और नगर व्यापार मंडल ने आकस्मिक निधन पर शोक जताया ,और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवारजनों को इस दुख को सहने की क्षमता दे यह कामना की है.


व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा, नगर अध्यक्ष सुशील साह, संजय अग्रवाल, कमल गुप्ता, मनीष जोशी, उपाध्यक्ष अनीता रावत , राजेन्द्र प्रसाद, प्रत्येश पांडे, मयंक बिष्ट, कार्तिक साह, अमन नज्जौन, दीप सिंह डांगी, दर्शन रावत, पूर्व अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, विजय भट्ट, व्यवसाई व रंगकर्मी राघव पंत, निर्मल पंत, मनीष जोशी, मनोज पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, उपपा के अध्यक्ष पीसी तिवारी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, बिट्टू कर्नाटक,हरीश पाठक,बीजेपी महामंत्री महेश नयाल, तारा चन्द्र जोशी, पूरन रौतेला, त्रिलोचन जोशी,मनेज सनवाल,केवल सती,विनीत बिष्ट ,मनोज पाठक, परितोष जोशी सहित अनेक लोगों ने गहरा दुख जताया है.

इधर डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी,जिपं अध्यक्ष उमा बिष्ट, रंगकर्मी शिवचरण पांडे, राजेन्द्र तिवारी ने भी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

Biometric machine
Biometric machine
awasiya vishvvidhyalaya
Biometric machine
Biometric machine

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1

Joinsub_watsapp