अल्मोड़ा, 15 जून 2020- आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा ने महान लोक गायक हीरा सिंह राणा की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख(grief) व्यक्त किया है.
अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आप के जिला मीडिया प्रभारी भुवन जोशी ने कहा कि हीरा सिंह राणा सरल और सहज भाषा के धनी लोक गायक थे.
उनका आकस्मिक निधन ने सभी को व्यथित कर दिया है.
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राणा दिल्ली सरकार में गढ़वाली-कुमाऊनी-जौनसारी भाषा अकादमी के उपाध्यक्ष भी थे , राज्य की कला विरासत अब एक प्रकार से रिक्त हो गई है.
कहा कि उनका निधन सम्पूर्ण उत्तराखंड के लिए एक अभूतपूर्व क्षति है.