सज्जन लाल मेमोरियल सोसाइटी की ओेर से बुंगाछीना में आयोजित कार्यक्रम बच्चों ने उत्साहपूर्वक किया प्रतिभाग
पिथौरागढ़। नव वर्ष के आगमन पर सज्जन लाल मेमोरियल सोसाइटी ने बुंगाछीना में गांव के बच्चों की ग्रीटिंग कार्ड बनाने तथा वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराई। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह ग्रामीण बच्चों के लिए नया अनुभव था, क्योंकि उन्होने इससे पहले इस तरह की प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था।
ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुजल कुमार, द्वितीय प्रीति चौहान और तृतीय अनुष्का शर्मा तथा वाद विवाद में प्रथम अनुष्का शर्मा, द्वितीय लता शर्मा व तृतीय पुरस्कार प्रीति शर्मा ने हासिल किया, जिन्हें सोसाइटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के संस्थापक और अध्यक्ष कमल किशोर ने कहा कि बच्चों में काफी हुनर है ।
लेकिन गांव के बच्चों को अपनी प्रतिभा उजागर करने के लिए उचित अवसर नहीं मिल पाता। इस तरह की प्रतियोगिताओं से उनमें उनकी निराशा दूर होती है और उत्साह बढ़ता है। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों की शिक्षा और उनके सर्वांगीर्ण विकास के लिए लोगों के सहयोग से सोसाइटी आगे भी इस तरह के आयोजन करती रहेगी।