ग्रीन हिल्स ट्रस्ट की स्वच्छता संकल्प यात्रा शुरू

अल्मोड़ा – ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा आज ‘स्वच्छता संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ मुरली मनोहर वार्ड के मुरली मनोहर मंदिर से किया गया। इस यात्रा के…

Green Hills Trust's cleanliness resolution journey begins

अल्मोड़ा – ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा आज ‘स्वच्छता संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ मुरली मनोहर वार्ड के मुरली मनोहर मंदिर से किया गया। इस यात्रा के दौरान, ट्रस्ट के सदस्यों ने टम्टा मोहल्ला और नृसिंहबाड़ी में घर-घर जाकर लोगों से स्वच्छता के प्रति उनके कर्तव्यों और दायित्वों पर संवाद किया।


यात्रा के दौरान, कूड़े के निस्तारण, आवारा पशुओं की समस्या, और अन्य स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई। लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव भी दिए। ट्रस्ट ने जनता के सहयोग और उत्साह की सराहना की।


इस यात्रा में डॉ. वसुधा पंत, मंजू जोशी, कविता आर्या, लता पालीवाल, प्रीति साह, दीपांशु त्रिपाठी, रोहित पांडे, भूपेंद्र वल्दिया, एडवोकेट विनायक पंत, संजय अधिकारी, रोहित पंत, एडवोकेट विनोद तिवारी, विमल चौहान, सागर टम्टा, विजय भट्ट, साहिल अहमद, कमलेश परगाई, देवेश पांडेय, कृष्णा कुमार, रोहित पांडे, राकेश आर्य आदि उपस्थित रहे।


यह यात्रा कल भी मुरली मनोहर वार्ड में जारी रहेगी। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने सभी नागरिकों से अल्मोड़ा की स्वच्छ छवि बनाने में सहयोग करने और इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।