Green Championship held in Government Inter College Lodhia
अल्मोड़ा, 25 अप्रैल 2022, अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन, (AIF) और SHIF की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया, अल्मोड़ा में ग्रीन चैंपियनशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिले के चयनित 12 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा SMITA कार्यक्रम से संबंधित अपने मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई l
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान भंडारी, द्वितीय स्थान कमल भट्ट, तृतीय स्थान चेतना अधिकारी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद कुमार राठौर (जिला समन्वयक रमसा) तथा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता हरेंद्र बिष्ट, एसएमसी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लटवाल मौजूद थे ।
इसके अलावा कार्यक्रम में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की तरफ से प्रोजेक्ट लीड प्रातिभा मिश्रा , विनोद कुमार ,नरेंद्र डसीला ,प्रमोद कुमार, हिमांशु बिष्ट मनीष तिवारी, हेमंत गोस्वामी मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि अल्मोड़ा जिले के 12 विद्यालयों में SMITA प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिसमें 1200 छात्र-छात्राएं तथा 48 अध्यापक सम्मिलित है, SMITA कार्यक्रम में छात्रों को एनर्जेटिक एनर्जी ,कन्वर्ज होम, वाटर मैनेजमेंट एंड वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में बताया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण एवं उर्जा दक्षता, नवीनीकरण ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण, ई- वेस्ट प्रबंधन तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देना हैl इस कार्यक्रम के अंतर्गत 12 विद्यालयों में छात्रों द्वारा 600 पौधे लगाए गए, इसके अलावा संस्था के द्वारा इन 12 विद्यालयों में नि:शुल्क सोलर संयंत्र संयोजन एवं स्मार्ट क्लास स्थापित की गई है l