चारधाम यात्रा में शामिल होने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड हुआ अनिवार्य

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 जल्द शुरू होने जा रही है। चारधाम यात्रा को सुरक्षित और बनाने के उद्देश्य से अब 13 या इससे…

Green card will now be made mandatory for vehicles coming to Uttarakhand, know the reason

देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 जल्द शुरू होने जा रही है। चारधाम यात्रा को सुरक्षित और बनाने के उद्देश्य से अब 13 या इससे अधिक यात्री क्षमता वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में पंजीकृत वाहनों हेतु ग्रीन कार्ड पूरी यात्रा अवधि के लिए मान्य होगा वहीं अन्य राज्यों के वाहनों को लिए यह वैद्यता 15 दिन की होगी।

बताते चलें कि वाहनों की निरीक्षण रिपोर्ट के बाद ही ग्रीन कार्ड जारी किया जा रहा है। वहीं चालक के लिए भी सरकार ने नियम बनाए हैं। चालक के पास वाहन का फिटनेस प्रमाणपत्र, बीमा, प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र, परमिट से संबंधित सभी दस्तावेज होने अनिवार्य हैं।