Indian railway के साथ business करने का शानदार मौका, हर महीने होगी 80 हजार रुपये की कमाई, जानिए कैसे

अगर आप भी किसी business को स्टार्ट करने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। हम आपको एक best business idea…

Indian railways gave good news to the passengers

अगर आप भी किसी business को स्टार्ट करने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। हम आपको एक best business idea देने जा रहे हैं। इस business से आपकी अच्छी खासी कमाई होगी। सबसे कमाल की बात ये है कि ये business आप Indian railway के साथ करेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ।


80 हजार रुपये महीने कमाने का मौका
Indian railway catering and tourism corporation (IRCTC) रेलवे की एक सर्विस है। इसके माध्यम से train ticket booking से लेकर अन्य कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। अब आप IRCTC की मदद से हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही income कर पाएंगे। इसके लिए बस आपको ticket agent बनना होगा। इसके बदले आप महीने का 80 हजार रुपये तक कमा पाएंगे।


बनना होगा IRCTC agent
जिस तरह रेलवे काउंटरों पर क्लर्क टिकट काटते हैं, उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होगा। Online टिकट काटने के लिए आपको IRCTC की website पर जाकर agent बनने के लिए apply करना होगा। उसके बाद आप एक authorised ticket booking agent बन जाएंगे और घर बैठे मोटी कमाई कर पाएंगे। अगर आप IRCTC के authorised ticket booking agent बन गए तो हर तरह के train ticket बुक कर सकते हैं, जिसमें तत्काल, RAC आदि शामिल हैं। Ticket book करने पर IRCTC की ओर से agents को अच्छा खासा कमीशन मिलता है।


ऐसे होगी कमाई
अगर आप agent हैं और किसी यात्री के लिए non AC coach का ticket book कर रहे हैं तो आपको 20 रुपये प्रति ticket और AC class का ticket book करने पर प्रति ticket 40 रुपये का commission IRCTC की ओर से मिलेगा। इसके अलावा टिकट की कीमत का एक फीसदी भी agent को ही दिया जाता है।


इतनी देनी होगी फीस
IRCTC का agent बनने के लिए कुछ fees भी देनी पड़ती है। एक साल के agent बनने के लिए IRCTC को 3999 रुपये fees देनी होगी। अगर आप दो साल के लिए agent बनना चाहते हैं तो आपको 6999 रुपये देना होगा। इसके अलावा एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 ticket book करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी, जबकि एक महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 8 रुपये और एक महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर प्रति टिकट पांच रुपये की फीस देनी होती है।


कितनी भी कर सकते हैं टिकट बुक
आपको बता दें, IRCTC का agent बनने का एक और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें टिकट बुक करने की कोई सीमा नहीं है। महीने में आप चाहे जितनी मर्जी उतनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का भी विकल्प मिलता है। इतना ही नहीं आप agent बनकर train के अलावा air ticket भी बुक कर सकते हैं।