Online Shopping platform Flipkart पर Mi Fan Festival Sale चल रही है जिसमें आपको xiaomi के smartphones बेहद सस्ते में बेचे जा रहे हैं। 12 अप्रैल तक चलने वाली इस sale से आप Redmi के शानदार smartphone, Redmi Note 10T 5G को आप केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Redmi के 5G Smartphone पर बंपर छूट
Redmi Note 10T 5G की MRP 16,999 रुपये है। इसे अगर आप Flipkart से खरीदते हैं तो आपको ये smartphone 17% के discount के बाद 13,999 रुपये में मिल जाएगा। इसे खरीदते समय अगर आप इसका payment ICICI Bank के credit card से करते हैं तो आपको 1 हजार रुपये का instant discount मिल जाएगा जिससे इस फोन की कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी।
स्मार्टफोन ऐसे खरीदें सिर्फ 999 रुपये में
Redmi Note 10T 5G की deal में एक exchange offer भी दिया जा रहा है जिसमें अपने पुराने smartphone के बदले में इस 5G फोन को खरीदकर आप 13 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। अगर आपको इस exchange offer का पूरा लाभ मिल जाता है तो आप शाओमी के इस smartphone को 13,999 रुपये की जगह केवल 999 रुपये में खरीद सकेंगे।
Redmi Note 10T 5G के features
Redmi के इस 5G smartphone में आपको 4GB RAM और 64GB का storage मिल जाएगा। MediaTek Dimension 700 Chipset पर काम करने वाला यह फोन 6.56-inch के Full HD+ IPS LCD display और 5,000mAh की battery के साथ आता है।
इस dual sim smartphone में आपको 8MP का front camera और triple rear camera setup दिया जाएगा जिसमें 48MP का main sensor, 2MP का macro lens और 2MP का depth sensor शामिल होगा।