किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अगले 5 साल बढाई गयी PMKSY योजना, जानिए क्या होगा लाभ

केंद्र की Modi Government ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY ) को अगले 5 साल के लोई बढाने का फैसला लिया है। अब ये योजना…

केंद्र की Modi Government ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY ) को अगले 5 साल के लोई बढाने का फैसला लिया है। अब ये योजना 2026 तक लागू रहेगी। सूचना प्रसारण मंत्री Anurag Thakur ने बताया कि केंद्रीय cabinate की बैठक में ये फैसला लिया गया है। उन्हौने बताया कि PMKSY योजना से देश के 22 लाख किसानों को फायदा होगा। अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस योजना पर कुल 93 हजार 68 करोड़ रुपये की लागत लगने का अनुमान है। चलिये जानते है इस योजना से किसानों को क्या लाभ होगा।

इस योजना से त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के तहत शामिल 60 पुरानी योजनाओं और नई योजनाओं को पूरा करने का काम किया जाएगा। आपको बतादें की त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम का उद्देश्य सिंचाई से जुड़ी योजनाओं को लाभ पहुंचाना है। इसका उद्देश्य साल 26 तक अतिरिक्त सिंचाई क्षमता को 13 लाख 88 हजार हैक्टेयर तक पहुंचना है।