अनुकृति (Anukriti)का शोध-पत्र चीन के विश्वविद्यालय में प्रकाशित

उत्तरा न्यूज, भीमताल चीन के ज़ियान विश्वविद्यालय ने अनुकृति माथुर का शोध-पत्र प्रकाशित किया है। ” विद्यालयों में तकनीकी माध्यम से शिक्षा के कार्यान्वयन:एक अध्ययन”…

IMG 20200504 WA0021

उत्तरा न्यूज, भीमताल

चीन के ज़ियान विश्वविद्यालय ने अनुकृति माथुर का शोध-पत्र प्रकाशित किया है। ” विद्यालयों में तकनीकी माध्यम से शिक्षा के कार्यान्वयन:एक अध्ययन” शीर्षक से शोध-पत्र ज़ियान विश्वविद्यालय नेअपने २०२० के पांचवें संस्करण में प्रकाशित किया है। भीमताल के ग्राफिक इरा विश्वविद्यालय के डा. नवीन तिवारी तथा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के डा.गोपाल दत्त के निर्देशन में किए गए इस अध्ययन में उत्तराखंड के सभी जिलों के विद्यालयों में कम्प्यूटर एवं इंटरनेट के प्रयोग के कार्यान्वयन व सफलता का ब्यौरा दिया है। अनुकृति देहरादून के यू.पी.ई.एस में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं।
हल्द्वानी के इंस्पिरेशन स्कूल में हैंड गर्ल रही अनुकृति ने अपने समस्त गुरुजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।