मतदाताओं का आभार जनसेवा में नहीं आने दूंगा कोई कमी— रनरअप प्रत्याशी संजय बिष्ट ने जताया मतदाताओं का आभार

मतदाताओं का आभार जनसेवा में नहीं आने दूंगा कोई कमी— रनरअप प्रत्याशी संजय बिष्ट ने जताया मतदाताओं का आभार

sanjay bisht

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। बल्टा सीट से रनरअप रहे निर्दलीय प्रत्याशी संजय बिष्ट ने क्षेत्र की समस्त जनता और मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जिस सीमित संशाधनों में उन्होंने यह चुनाव लड़ा वह जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र की जनता का हमेशा ऋणी रहेंगे और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए अपने स्तर से हर संभव सहयोग करेंगे और जरूरत पड़े तो आंदोलन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के लिए वह हर स्तर पर सहयोग करेंगे और अनदेखी पर जनांदोलन किया जाएगा।