अल्मोड़ा, 22 मई 2021
अगर आपको Corona vacciation के लिये स्लॉट बुक करने में तकनीकी समस्या आ रही है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। अल्मोड़ा (Almora) में ग्रास संस्था इसमें आपकी मदद करेगी।
Fight against corona: ग्रामीण क्षेत्रों में करें अधिक से अधिक सैंपलिंग- बैठक में बोले मुख्यमंत्री
ग्रामीण समाज कल्याण समिति ग्रास संस्था 1 मई 2021 से COVID-19 के टीकाकरण (corona vacciation) एवं स्लाट बुकिंग में 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच आयु वर्ग के लोगों को रजिस्टेशन करने में आ रही समस्या को दूर करने के लिये तकनीकी सहयोग दे रही है।
Pithoragarh- खनन पट्टे वालों ने गांवों में बांटा सैनेटाइजर व राशन
संस्था ऐसे लोगों के उनके सहयोग के लिये निःशुल्क रुप से रजिस्ट्रेशन एवं स्लाट बुकिंग में सहयोग प्रदान कर रही है। अभी तक संस्था लगभग 700 लोगों को टीकाकरण हेतु सुविधा प्रदान करा चुकी है।
Corona update almora- कोविड अस्पताल में 2 ने तोड़ा दम
बताते चले कि ग्रामीण समाज कल्याण समिति (ग्रास), तल्ला चीनाखान, अल्मोड़ा द्वारा वर्ष 2020-21 में संस्था के सभी कर्मचारियों द्वारा अपने एक दिन का वेतन एवं संस्था द्वारा सहयोग राशि में जिलाधिकारी, अल्मोड़ा को असहाय लोगों के भोजन हेतु रु0 21,000/- तथा प्रधानमंत्री केयर फंड में रु0 21,000/-सहयोग राशि प्रदान कर कोविड में जागरुकता कार्यक्रम, मास्क, सैनिटाइजर एवं असहाय लोगों को राशन सामग्री वितरण की गयी है।
उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के व्यक्ति ग्रास संस्था के दिये मोबाईल नम्बरों में सम्पर्क कर रहे है और ग्रास संस्था के वालंटियर तत्परता से निःशुल्क रुप से अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। लोगों ने ग्रास संस्था की इस पहल के लिये प्रशंसा की है।
ग्रामीण समाज कल्याण समिति (ग्रास) के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने COVID-19 के नियमों का परिपालन करने हेतु प्रदेश एवं देश की जनता से अपील की है। कहा कि वैक्सीनेशन में किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिये संस्था के हैल्पलाईन नंबर 6396886496, 6397485099, 9760721635 तथा 9066332689 में संपर्क कर सकते है।