दिव्या का सपना और प्यार की राह पुस्तक का जबलपुर में भव्य लोकार्पण

जबलपुर के रानी दुर्गावती संग्रहालय की कला बीथिका में “दिव्या का सपना और प्यार की राह” पुस्तक का भव्य लोकार्पण हुआ। इस विशेष अवसर पर…

Grand Launch of "Divya Ka Sapna Aur Pyaar Ki Raah" in Jabalpur

जबलपुर के रानी दुर्गावती संग्रहालय की कला बीथिका में “दिव्या का सपना और प्यार की राह” पुस्तक का भव्य लोकार्पण हुआ। इस विशेष अवसर पर साहित्य प्रेमियों और गणमान्य अतिथियों की शानदार उपस्थिति ने कार्यक्रम को और खास बना दिया।यह कार्यक्रम बीते रविवार 3 मार्च के जबलपुर में संपन्न हुआ।

साहित्य जगत की बड़ी हस्तियां रही मौजूद 📖
इस मौके पर अशोक झारिया (शफ़क), वरिष्ठ पत्रकार आशीष तिवारी, इंजीनियर विनोद नयन, सुभद्रा झारिया, अनामिका तिवारी और चंद्रशेखर पटेल जैसे विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी का विशेष सम्मान किया गया, जिससे यह आयोजन और भी यादगार बन गया।

कार्यक्रम का खास आकर्षण✨
इस भव्य कार्यक्रम का संचालन आशीष तिवारी और विनोद नयन ने किया, जिनकी प्रस्तुति ने आयोजन को प्रभावशाली बना दिया। इस अवसर पर सीमा कनोजिया और पंकज तिवारी जैसे चर्चित कलाकारों की उपस्थिति ने माहौल को और भी आकर्षक बना दिया।

✦ साहित्य प्रेमियों के लिए खास मौका📚
यह लोकार्पण समारोह न केवल नीलम झारिया की किताब को पाठकों तक पहुंचाने का मंच बना, बल्कि साहित्य प्रेमियों को जोड़ने का भी अवसर दिया। इस कार्यक्रम ने हिंदी साहित्य की बढ़ती लोकप्रियता और नए लेखकों के लिए खुलते अवसरों को भी दर्शाया।

Leave a Reply