Almora- ग्रामोद्योग विकास संस्थान ने महिलाओं और युवाओं को बांटे आग बुझाने के सहायक यंत्र

Gramodhyog Vikas Sansthan

Screenshot 2021 0416 143853

शीतलाखेत/अल्मोड़ा, 16 अप्रैल 2021 ग्रामोद्योग विकास संस्थान ढैंली, अल्मोड़ा (Almora) द्वारा स्याहीदेवी शीतलाखेत के आरक्षित वन क्षेत्र में आग को बुझाने में सहयोग देने वाले महिला मंगल दलों तथा युवाओं को आग बुझाने में सहायक रैक का वितरण कार्य आरंभ किया गया है। ग्राम सभा मटीला मे 12 रैक वितरित किए गए।

यह भी पढ़े….

Almora व्यापारियों के हितों को लेकर ले निर्णय, बोली नगर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष

जंगलों में आग लगने पर आग बुझाने में सहायक रैक के अभाव में महिलाओं तथा युवाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ।

जिसे देखते हुए लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों में लगभग 100 रैक का वितरण करने का निर्णय लिया गया है। रैक हेतु आवश्यक सहयोग राशि ग्रामोद्योग विकास संस्थान, ढैंली के मुख्य सलाहकार चंदन डांगी तथा एम बी डिग्री कालेज हल्द्वानी में भूगोल विभाग की प्रोफेसर डॉ पुष्पा पंत द्वारा प्रदान की गई है।

यह भी पढ़े….

Almora- कैमुना क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सीएमडी की जमानत अर्जी खारिज, पढ़ें पूरी खबर

Gramodhyog Vikas Sansthan

वज़न में हल्के, मजबूत और काम करने में सुविधाजनक वी एल गार्डन रैक का विकास विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा किया गया है इस रैक का डिजाइन तैयार करने में  संस्थान के पूर्व वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी शिव सिंह खेतवाल की मुख्य भूमिका रही।

 रैक वितरण कार्यक्रम में महिला मंगल दल मटीला की आशा देवी, इंद्रा देवी, पुष्पा देवी, पूर्व सरपंच चंदन सिंह भंडारी, बालम सिंह भंडारी तथा ग्रामोद्योग विकास संस्थान ढैंली के सलाहकार गजेन्द्र कुमार पाठक, ग्रामोद्योग विकास संस्थान के सचिव गिरीश चंद्र शर्मा आदि मौजूद थे। 

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw