सड़क निर्माण में विभागों की लेटलतीफी से आजिज आये लोग सड़क पर उतरे

सल्ट सहयोगी:- पीएमजीएसवीई के तहत बनने वाली पैसिया-गरकोट,झिमार -भीताकोट ,झिमार -पुनाकोट-डाडोली-भेसिखेत तथा प्रांतीय खण्ड रानीखेत के अंतर्गत झिमार-तल्ला विरल गाँव व् कटपतिया -गुलार-भिताकोट मोटरमार्गो के…

सल्ट सहयोगी:- पीएमजीएसवीई के तहत बनने वाली पैसिया-गरकोट,झिमार -भीताकोट ,झिमार -पुनाकोट-डाडोली-भेसिखेत तथा प्रांतीय खण्ड रानीखेत के अंतर्गत झिमार-तल्ला विरल गाँव व् कटपतिया -गुलार-भिताकोट मोटरमार्गो के निर्माण में लगातार विभाग व् शासन द्वारा लापरवाही बरतने के खिलाफ क्षेत्र के ग्रामीण रविवार को सड़कों में उतर आए और झिमार बाजार में चक्का जाम किया | जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत के नेतृत्व में दो घंटे चक्का जाम किया गया जिसमें की विभागीय अधिकारी व् प्रशासनिक अधिकारी के न आने पर नाराजगी व्यक्त की गयी रावत ने कहा कि सल्ट के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है ।जब भी जनता अपनी बात को लेकर मुखर होती है तो अधिकारी अनदेखी कर देते है रावत ने कहा कि जनता की सुविधा को नजर रखते हुए विभाग को 20 दिन का समय दिया गया यदि उपरोक्त मोटर मार्गो का टेंडर व् आधा अधूरा सड़कों का कार्य पूरा नही किया गया तो 21वे दिन पीएमजीएसवाई झिमार में तालाबंदी कर दी जायेगी।जिसमे की पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।चक्का जाम में उपस्तित भगत सिंह,साहिल सिंह रावत,कपिल शर्मा ,दयाल भट्ट, मन्नू रावत,रमेश सिंह,,भोपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह ,गोबिंद सिंह ,भीम सिंह,बालादत्त शर्मा आदि मौजूद थे सभीलोगो ने अपनी अपनी नाराजगी व्यक्त की