पानी को लेकर परेशान ग्रामीणों ने 6 घंटे तक किया अधिकारियों का घेराव, लिखित समझौते पर ही माने

चौखुटिया सहयोगी| क्षेत्र की पटलगांव पेयजल योजना को लेकर ग्रामीणों ने 6 घंटे तक भगोती में पेयजल महकमे के अधिकारी का घेराव किया| बाद में…

IMG 20190103 WA0040

IMG 20190103 WA0047

चौखुटिया सहयोगी| क्षेत्र की पटलगांव पेयजल योजना को लेकर ग्रामीणों ने 6 घंटे तक भगोती में पेयजल महकमे के अधिकारी का घेराव किया|
बाद में उच्चाधिकारी के पहुंचने के बाद योजना के टैंक सहित पेयजल लाइनों को देखने व लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और आंदोलन स्थगित किया |

IMG 20190103 WA0040

आश्वासन के अनुसार जून में पेयजल योजना के लिए नए टैंक जिसकी लागत लगभग 7 लाख का है उसका निर्माण शुरू किया जाएगा साथ ही टैंक से लीकेज हो रहे पानी के लिए 1000 लीटर का टैंक बनाकर प्रभावित ग्रामीणों को दिया जाएगा इस योजना से ग्राम पंचायत भगोती, जेठुआ, पटलगाव व चीनौनी के ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा मिलती है लेकिन पिछले 1 माह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है| लोगों का कहना है कि 1972 में यह पेयजल योजना बनी थी तब से लाखों रुपया इसके मरम्मत कार्य पर खर्च हो चुका है लेकिन ग्रामीण आए दिन पानी के लिए परेशान रहते हैं | आंदोलन व समझौता वार्ता में ग्राम प्रधान हरीश आर्या, जल संस्थान के अधिकारियों सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे |