ग्रामीण प्रीमियर लीग में दिख रहा खिलाड़ियों का उत्साह, जैंती पैंथर व लमगड़ा रायल्स ने जीते अपने मैच

अल्मोड़ा-: दन्या में चल रही ग्रामीण प्रीमियर लीग के प्रति स्थानीय खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिख रहा है |दूसरे दिन हुई प्रतियोगिताओं में जैंती पैंथर…

IMG 20181223 WA0031

IMG 20181223 WA0032

अल्मोड़ा-: दन्या में चल रही ग्रामीण प्रीमियर लीग के प्रति स्थानीय खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिख रहा है |दूसरे दिन हुई प्रतियोगिताओं में जैंती पैंथर व लमगड़ा रायल्स ने अपने अपने मैच जीत लिए| पहला मैच जैंती पैंथर व दन्या सुपर किंग के मध्य खेला गया |जिसमें जैंती पैंथर के 152 रनों के जबाब में दन्या सुपर किंग की टीम मात्र 129 रन ही बना पाई और जैंती पैंथर ने 24 रनों से मैच जीत लिया |

IMG 20181223 WA0029
दूसरा मैच लमगड़ा रायल्स व जागेश्वर टाइगर के बीच खेला गया जिसमें जागेश्वर टाइगर के 117 रनों के जबाब में लमगड़ा रायल्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली | मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुभाष पांडे ने खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस प्रकार के आयोजनों के लिए आयोजकों को बधाई दी और अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया |

IMG 20181223 WA0031
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रताप सिंह गैड़ा खान उमेर, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, निर्णायक सतेन्द्र, दीपक, गुरविंदर, कमेंटेटर योगेन्द्र रावत, दिनेश भट्ट ,बसंत पांडे, आयोजक हरीश चौहान, ग्राम प्रधान डीके जोशी, लक्ष्मण डसीला, सामाजिक कार्यकर्ता भैरव सिंह चौहान, कुंदन नगरकोटी, मनोज पंत, गोपाल सिंह चौहान, दीवान बिष्ट, सुमित पांडे, खजान जोशी आदि मौजूद थे |