भाजपा नेता सुभाष पांडे ने किया दूरस्थ गांवो का भ्रमण, जनसमस्याएं सुनी

अल्मोड़ा-: भाजपा नेता सुभाष पांडे ने जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती सरयू घाटी के बचकोला ,भैसूडी, आरा गांवों में जनता के बीच जनसंपर्क किया| इस…

IMG 20181125 WA0007

IMG 20181125 WA0007

अल्मोड़ा-: भाजपा नेता सुभाष पांडे ने जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती सरयू घाटी के बचकोला ,भैसूडी, आरा गांवों में जनता के बीच जनसंपर्क किया| इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने को कहा| उन्होंने समस्याओं का अपने स्तर से से निराकरण का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया|

IMG 20181125 WA0005

इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष  मनोज पंत,  जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा हरीश नाथ , प्रताप गैडा मंडल महामंत्री, हरीश नैनवाल, जमन सिहं,हिमांशू भट्ट आदि कार्यकर्ता मौजूद थे|