ग्रामीण भूमि में रोपे अखरोट के पौधे,वन विभाग की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम

अल्मोड़ा-: सिविल एवं सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा के अन्तर्गत गणानाथ रेंज परिसर में अखरोट पौधरोपण हेतु एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया…

photo -uttranews

अल्मोड़ा-: सिविल एवं सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा के अन्तर्गत गणानाथ रेंज परिसर में अखरोट पौधरोपण हेतु एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जाखसौड़ा, भकूना व डौटियाल गांव के महिला समूह जो कि लाभार्थी हैं व अन्य ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


प्रशिक्षण कार्यशाला में पी.एम.यू. देहरादून से तकनीकी उद्यान विशेषज्ञ डॉ० नवीन नैनवाल द्वारा लाभार्थियों को तकनीकी जानकारी दी गई व प्रभागीय वनाधिकारी महोदय द्वारा वन पंचायत जाखसौड़ा के लाभार्थी समूहों को अखरोट पौध का वितरण भी किया गया।प्रशिक्षण उपरांत ममता बिष्ट के यहां डॉ. नैनवाल की उपस्थिति में पौध रोपण का प्रदर्शन किया गया।

photo -uttranews

तत्पश्चात जाखसौड़ा में मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, क्षेत्रीय समन्वयकों व सचिव के द्वारा अपने समक्ष समूह की कुछ महिलाओं के घर जाकर लगभग 25 पौधों का रोपण करवाया गया व उनकी सुरक्षा हेतु जानकारी भी दी गई। जाखसौड़ा, भकूना व डौटियाल गांव में 76 लाभार्थियों को 250 पौध का वितरण लक्ष्य है जिनमें जाख सौड़ा में 100 पौध 25 लाभार्थियों को वितरित कर दिये गये हैं व कल भकूना व डोटियाल गांव में पौध वितरण व रोपण किया जायेगा।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा व सिविल एवं सोयम वन प्रभाग प्रवीण कुमार शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी गणानाथ रेंज शंकरदत्त कांडपाल, मार्केटिंग स्पेशलिस्ट ज्योत्सना खत्री, वन दरोगा हेमचन्द्र पांडे, वन रक्षक मोहन सिंह व इन्द्रा गोस्वामी, क्षेत्रीय समन्वयक पंकज सिंह, भुवनचन्द्र पांडे व दिगम्बर कुमार, वन पंचायत सरपंच जाखसौड़ा दिनेश पिल्ख्वाल , भकुना से बहादुर सिंह मेहता, डौटियाल गांव से प्रताप सिंह, अन्य विभागीय कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे |